प्रिय मित्रों,
नमस्कार।
काफी लम्बे अंतराल बाद आपसे मुखातिब हूं. दो बातें हैं जो आपसे साझा करनी हैं.
पहली ये कि रांची में 8 अक्टूबर को सायं 5 बजे विकास भारती सभागार में मेरे काव्य संग्रह मचलते ख्वाब का और दो अन्य कविता संग्रहों जिनमें मेरी भी कविताएं संकलित हैं, का विमोचन होगा. जिसकी अध्यक्षता करेंगे श्री हरिवंश जी प्रधान संपादक प्रभात खबर व मुख्य अतिथि होंगे मुख्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी. आप सभी मित्र आमंत्रित हैं. उसका कार्ड भी संलग्न है.....
दूसरी बात है कि वर्ष 2012 अब समाप्ति की ओर है. हम सभी ने अपने-अपने ब्लॉग पर तमाम कविताएं और कहानियां लिखी हैं. कुछ मित्रों की सलाह पर 2012 की इन रचनाओं को एक दस्तावेज के तौर पर संपादित करने की सहकारी योजना है इस तरह की एक पुस्तक कविता की होगी और एक कहानी की. इनका प्रकाशन 2013 में होगा फरवरी के अंत तक. इसलिए इन पुस्तकों का नाम होगा--कहानी ब्लॉग 2013 व कविता ब्लॉग 2013
इसमें 2012 में पोस्ट की गईं रचनाओं में से ही कुछ रचनाएं चुनी जाएंगी. इसमें शामिल होने के लिए रचनाएं आमंत्रित हैं. अपना मेल आई डी व ब्लॉग लिंक जरूर भेजिए....
सहयोग...
कहानी ब्लॉग--
3000 शब्द की कहानी के लिए-- 5000 रु.
5000 ....................................... 7500...
6500......................................... 9000...
8000 तक के शब्दों की कहानी.....12000...
कविता ब्लॉग--
5 रचनाएं.............6000 रु.
6 से 10 रचनाएं.....9000...
इसमें आपको 25 प्रतियां दी जाएंगी.
17 टिप्पणियां:
bahut bahut badhai evam shubhkaamnayen
बधाई ...शुभकामनाएं
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ..
इस हर्षयुक्त समय में मैं मन से आपके साथ हूँ...स्नेहिल शुभकामनाओं के साथ
बधाई!...सम्मलित होने की कोशिश करूंगा
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (06-10-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
रविकर जी, संजय जी, डा.मोनिका जी, रंजना जी, रश्मि जी,डा.रूपचंद्र शास्त्री मयंक जी और देवेंद्र जी बहुत-बहुत धन्यवाद....
देवेंद्र जी स्वागत है....मुझे बहुत अच्छा लगेगा...
बहुत बधाई और शुभकामनाएं .
बहुत बहुत बधाई हो आपको..
बहुत -बहुत बधाई और शुभकामनाएं ..
:-)
बधाई स्वीकार करे
अरे वाह बहुत आभार इस सूचना के लिये.
बहुत समय बाद दी..
बहुत अच्छा लगा आपकी कविता संग्रहों का विमोचन है। और आपकी इस योजना में मैं आपके साथ हूं। लेकिन एक सुझाव है वो यह कि इसकी तारीख बढ़ाकर दिसम्बर कर दी जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सूचना मिल सके। ताकि दिसम्बर तक अपनी पोस्ट डालकर उसमें से कविताएं और कहानी चुनी जा सकें...यह अच्छा काम है वैसे किताब छपवाना थोड़ा मुश्किल है इस तरह से एक अच्छा संग्रह प्रकाशित होगा
बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
आप और भी किताबें लिखें
यह योजना बहुत अच्छी लगी. मैं भी शामिल होना चाहूंगी..
लेकिन कविताएं दिसम्बर में ही सेलेक्ट करिएगा
आप सबका आभार....जो भी शामिल होना चाहता है उसका स्वागत है. आस्था मैं आपकी राय के अनुसार और कुछ ब्लॉगर भाइयों से चेटिंग के दौरान बात हुई..यह सुझाव भी मिला कि इस योजना में शामिल होने के लिए दिसम्बर तक का समय रखा जाए...मैं जल्द ही यह सूचना आप सबको दूंगी..
हलो पूजा...हां काफी समय बाद..अभी कुछ समय और व्यस्तता का है फिर भी अब सक्रिय रहूंगी और तुम्हारा सुझाव मान रही हूं...मैं सभी की सहमति से ही कोई निर्णय लूंगी. यह हम सबकी मेहनत होगी,,,
aapko dher saari shubhkamnayen mai bhi shamil hona chahti hu aapki yojna me ........aabhar
एक टिप्पणी भेजें